Posts

Showing posts from March, 2025

मां का घर,,

Image
मां का घर,, एक लम्बे अरसे के बाद मां से मिलने का मौका मिला। मां की याद दाश्त भी कमज़ोर हो गई थी भूलने लगीं थीं। रह-रह कर नाम तो सबके याद आते थे लेकिन एक पाॅज लेने के बाद। जैसे ज्योति को रोती गगन को मगन । कभी -कभी तो सब के सब एक दम से हस पड़ते लेकिन मुझे मां पर दया आती। बुढ़ापे का यह लम्हा बहुत तकलीफ़ दे होता है। मां को सुनने में भी परेशानी हो रही थी । बार-बार ट्रेन का नाम पुछती जाने का समय पुछती फिर भूल जातीं ।मेरे मन में यह बात आती मां को कैसे समझाऊं कि हर बेटी मां से मिलने पैरोल पर आती है मां मुझे तो लौटना पड़ेगा।मेरे वापसी का समय आ गया था मैं ट्रेन में बैठे कर यही सोच रही थी मां बेटी के हिस्से में आंसू ही क्यों आते हैं  शादी के बाद मां का घर कब पीहर, नैहर,मायका,बन गया पता ही नहीं चला। मां को गुजरे तीन साल हो गए  मां अब सपने में,एलबम  में यादों में है । वो बातें, यादें आज भी तड़पाती है यह अनोखा एहसास उतना ही गम से ‌भर देने‌ वाला भी है। एकदम से ऐसा लगा मां की आवाज आई नगमा, तुम आज रुक जाती.....।

"All that glitters is not gold

Image
Shakespeare used this idiom  "All that  glitters is not gold inThe Merchant of Venice.,, But I use this for natural sweatner ,desi khand or khandsari.This is traditional unrefined sugar made from sugar cane juice .Desi khand is coarse in texture and darker in colour it is not beautiful like white crystal sugar. Desi khand can make a significant impact on our health We have forgotten the value it holds in our lives .