Unforgettable memories of a Sparrow
Ujjwala sparrow is the official mascot of
Khelo India Para Games -2023.Once upon a time this sparrow was a house -hold name in India . Biological name is Passer Domesticus but it is known by so many different names .In Urdu it is Chiria,in Hindi Gauraya,in Oriya Gharajetia,in Bangla Chorui Pakhi,,.
In Indian culture the sparrow is revered as a symbol of love and companionship and prosperity.Unfortunately this house bird is decreasing,or vanished from houses .It may be due to urbanization.Long ago I have 30 or 40 Gauraya in my house ,when I shifted in another house they also flied away .
During this period I have written this poem for sparrows .
Title of the Poem "is मेरी गौरैया,,
"कहां गयी प्यारी गौरैया
आज याद तुम्हारी आई है
हफ्ते महीने साल गुज़रे
झलक तुमने नहीं दिखाई है।
चमकती सी एक भोर में
मद्धिम ब्यार के साथ
आई थी तुम आंगन में
मौसम था हरियाली सावन का
कुछ मधुर _मधुर कुछ पावन सा ।
फूलों की पंखुड़ी सी कोमल
क्यों हो गई आंखों से ओझल?
क्या संकेत समझ लूं मौसम
बदल रहा है अपनी करवट?
या रुठ गई हमसे प्यारी गौरैया नटखट।
या रुठ गई हमसे प्यारी गौरैया नटखट।
सावन आया फिर से
भोर सुहानी आई है
आंगन में लगता जैसे
चहकने -फुदकने की आहट आई फिर से।
बहुत रुठना हो गया तेरा
वापस आ जा फिर से ।
ओ मेरी प्यारी गौरैया
आज याद तुम्हारी आई है ।
Excellent
ReplyDelete